रेलवे में सफर करने वाले लोगों के लिए यह खबर काफी राहत भरी है। रेलवे के नए नियम को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग अनारक्षित टिकट और प्लेटफार्म टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाकर स्टेशन पर खड़े रहते हैं। हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके तहत आप लंबी लाइन से छुटकारा पा सकेंगे। आपको बता दें कि अब आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के जरिए अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं।
इंडियन रेलवे ने कोरोना काल के मद्देनजर लोगों का समय बचाने और अपने स्टाफ का काम आसान करने के लिए एक खास ऐप लॉन्च किया है। ये ऐप जरनल टिकट बुक करने का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रहा है।
यूटीएस ऐप बनेगा मददगार-
आपको बता दें कि यूपीएस ऐप की मदद से आप प्लेटफार्म टिकट और जनरल टिकट अपने मोबाइल पर ऑनलाइन ही बुक करा सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप आसानी से प्लेटफार्म टिकट बुक करा पाएंगे और आपको स्टेशन पर लंबी-लंबी लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा।
अब यात्री यूटीएस ऐप की मदद से रेलवे लाइन से कम से कम 20 मीटर दूर रहते हुए भी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि ट्रेन पर चढ़कर टिकट बुक नहीं की जा सकती है। इस सेवा का दुरुपयोग ना हो इसके लिए रेलवे ने जियो फेसिंग की हुई है।
इस ऐप के जरिए टिकट बुक करवाने के लिए आपको रेलवे स्टेशन से कम से कम 20 मीटर के दायरे में रहना होगा। रेलवे स्टेशन से 20 मीटर के दायरे में आप अनारक्षित या प्लेटफार्म टिकट बुक करा सकते हैं। इस सुविधा के लाभ लेने पर आपको कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। आपको बता दें कि ऑनलाइन टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकता है। इस ऐप की मदद से आपको लंबी लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा और साथ ही साथ कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन आ जाती है और लाइन लंबी होने के कारण टिकट नहीं मिल पाता। लेकिन जब आप इस ऐप की मदद से टिकट बुक करेंगे तब आपको ऐसी परेशानी नहीं होगी।