HomeUncategorizedSBI समेत कई बैंकों की ओर से ग्राहकों के लिए अच्छी खबर,...

SBI समेत कई बैंकों की ओर से ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, इसमें मिलेंगे भरपूर मुनाफे, जानें विस्तार से

हम सभी घरों में धनराशि रखने से ज्यादा सुरक्षित बैंक में मानते हैं. साथ बैंक में पैसे जमा रखने के फायदे भी है. बता दें, ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि, एसबीआई समेत देश के कई बैंकों ने ग्राहकों की जमा रकम यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ा दिया है. ये बढ़ोतरी अलग-अलग टेन्योर के लिए की गई है. इसका फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो बैंक में डिपॉजिट कर ब्याज के जरिए मुनाफा कमाते हैं. बहरहाल, आइए जानते हैं कि किस बैंक ने कितनी ब्याज दर बढ़ाई है-

एक्सिस बैंक
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक ने डिपॉजिट की दरों में 0.45 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक ने 17 महीने से 18 महीने की अवधि के लिए एफडी की ब्याज दर को 45 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है. अब नई दरें 5.60 फीसदी से बढ़ाकर 6.05 फीसदी हो गई हैं। यह दरें 11 अगस्त से प्रभावी हैं. इसके पहले बैंक ने 16 जुलाई को एफडी पर ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की थी.

एसबीआई
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने अलग-अलग अवधियों पर 15 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरों में वृद्धि की है. अब सामान्य निवेशकों को एफडी पर 2.90% से 5.65% की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 दिनों से 10 वर्ष की डिपॉजिट पर 3.40% से 6.45% तक है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बैंक अब 2.75% से 5.55% तक की ब्याज दरें ले रहा है. यह 7 दिनों से 555 दिनों तक की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट के लिए है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular