HomeMotivationalSuccess Story: मंदार पत्की ने बिना कोचिंग के पहले प्रयास में...

Success Story: मंदार पत्की ने बिना कोचिंग के पहले प्रयास में हासिल किया UPSC मे सफलता,जानें सक्सेस मंत्र

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में एक मानी जाती है . हर साल लाखो विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं लेकिन कुछ विद्यार्थी इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. कुछ होनहार विद्यार्थी बिना कोचिंग के पहले प्रयास में इस परीक्षा को पास कर जाते हैं. तो कुछ ऐसे ही विद्यार्थी होते हैं जो कड़ी मेहनत के बाद भी इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते.

कुछ विद्यार्थी जो बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा को पास कर पाते हैं, उन्हीं में शामिल हैं महाराष्ट्र के मंदार पत्की. मंदार ने यूपीएससी की परीक्षा किसी भी कोचिंग से नहीं की थी. को बता दें कि उन्होंने पहले ही प्रयास में 22 वी रैंक हासिल किया था. उन्होंने विद्यार्थियों को सफल होने के लिए कुछ टिप्स साझा किए. उन्होंने कहा कि अगर आप मेहनत और जज्बा के साथ अच्छे से तैयारी करेंगे तो आप इस परीक्षा को जरूर पास कर पाएंगे.

IAS मंदार पत्की का सक्सेस मंत्र- मंदार ने कहा कि आईएएस की तैयारी के लिए हमेशा एक सही रणनीति के साथ तैयारी करनी चाहिए. इसके साथ साथ सही रिसोर्स के साथ तैयारी करना चाहिए तभी आप इस परीक्षा में सफल हो पाएंगे.

उन्होंने कहा कि तैयारी के समय आपको लिमिटेड रिसोर्स और मल्टीपल रिवीजन की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है. मंदार ने बताया कि आपको अधिक किताब पढ़ने की जरूरत नहीं है बल्कि जो किताबी आप पढ़ है उसके बार-बार रिवीज़न करें और अच्छे से नोट्स बनाएं.

उन्होंने कहा कि ऑप्शनल का चुनाव काफी सोच समझकर ही आप करें. क्योंकि ऑप्शनल का चुनाव ही आपकी मार्क्स को अधिक करता है और साथ ही साथ आपके इंटरव्यू में भी आपका साथ देता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि करंट अफेयर्स से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular