उत्तर प्रदेश के 80000 राशन की दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर बनाने से इजाफा तो होगा ही साथ ही साथ लोगों को कई तरह की सुविधाएं भी राशन की दुकान पर मिलने लगेंगे।

यह प्रस्ताव खाद एवं रसद विभाग की ओर से शासन को भेजा गया है। विभाग की ओर से शासन को यह प्रस्ताव भेजा गया है कि राशन की दुकानों पर 5 किलो का सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा। अगर शासन के तरफ से इस पर मुहर लगा दी जाती है तो राशन की दुकान पर 5 किलो राशन मिलने लगेगा।

योजना के आश्रयहीन व कचरा उठाने वालों को जोड़ने की योजना-

राशन वितरण योजना से सरकार इस बार आश्रय हीन तथा कचरा उठाने वालों को भी जोड़ने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि यूपी में जिन लोगों के राशन कार्ड की दुकाने नहीं है उनके लिए अभियान चला कर राशन कार्ड बनाया जाएगा।

इसके अलावा एक नई योजना के रूप में इस बार तैयारी यह है कि राशन की सभी दुकानों पर कॉमन सर्विस सेंटर शुरू किया जाएगा। यानी, आम लोगों को यहां सारी सुविधाएं मिल सकेंगी। जैसे राशन कार्ड बनवाना, वोटर लिस्ट में नाम, आधार कार्ड में परिवर्तन, पैन कार्ड आदि काम इन सेंटरों पर ही हो सकेंगे। यह 100 रुपये का स्टांप पत्र बेचने की भी अनुमति दी जा सकती है। इस प्रयास से जहां दुकानों पर आय भी बढ़ेगी और कुछ लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही लोगों को सुविधाएं भी मिलेगी। अपर आयुक्त अनिल दुबे के मुताबिक इस संदर्भ में प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।