Aagra कैंट रेलवे स्टेशन हो या फिर Aagra फोर्ट व राजा की मंडी, अब आपको इन स्टेशनों में General Ticket खरीदने के लिए अब आपको लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। Automatic Ticket वेंडिंग मशीन से आप खुद ही टिकट बना पाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा रेल मंडल के 8 Station में 14 नई मशीनें लगने जा रही हैं।अभी के समय में इन Station में 22 मशीनें लगी हैं।
मिलेगी रेल टिकट की लाइन से छुटकारा –
Railway Station में कई बार यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इससे साधारण टिकट, प्लेटफार्म टिकट और मासिक सीजन Ticket के लिए इंतजार करना पड़ता है। इसी के चलते रेलवे ने तीन साल पूर्व एटीवीएम की शुरुआत की थी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एटीवीएम से टिकट बनाने के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है। यह कार्ड रिचार्ज करवाया जा सकता है। किसी भी स्टेशन पर एटीवीएम से टिकट बनाया जा सकता है। इससे यात्रियों को स्टेशन में लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। एटीवीएम से तीन तरीके का टिकट बन सकता है।
आगरा मंडल में यह है एटीवीएम की स्थिति
– आगरा कैंट, 5, 3
– मथुरा जंक्शन, 5, 4
– आगरा किला, 3, 2
– राजा की मंडी, 3, 1,
– धौलपुर, 2, 1
– ईदगाह, 1, 1
– कोसीकलां, 1, 1,
– होडल, 1, 1
– भूतेश्वर, कोई नहीं, 1
– आगरा रेल मंडल में 14 नए एटीवीएम लगेंगे। वर्तमान में 22 एटीवीएम कार्य कर रहे हैं। अब कुल 36 एटीवीएम हो जाएंगे। यात्रियों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।