HomeलखनऊUP के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, शुरू हुईं ये स्पेशल ट्रेनें

UP के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, शुरू हुईं ये स्पेशल ट्रेनें

कोरोना वायरस के संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ानी शुरू कर दी है, जिससे लोगों को हो रही असुविधा में कमी आए. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कई ट्रेनें रद कर दी गई थीं तो वहीं कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया था. अब गर्मियों में लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई नई ट्रेनें शुरू की हैं, तो वहीं कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने की घोषणा भी की गई है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है क‍ि भारतीय रेलवे (Indian Railways) पूर्णत: आरक्ष‍ित ग्रीष्‍मकालीन व‍िशेष ट्रेनें शुरू कर रहा है. खासकर, उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए तीन नई ट्रेनों की शुरुआत की है. इन ट्रेनों के शुरू होने से उत्‍तर प्रदेश के सात शहरों के लोगों के साथ ही बिहार के लोगों को फायदा पहुंचेगा.

यूपी-बिहार के लोगों के लिए ये स्पेशल ट्रेनें शुरू, इन्हें किया गया है कैंसिल

उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरु की जा रही हैं. ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी. इससे बिहार और यूपी के लोगों को अपने घर लौटने में मदद मिलेगी.

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को फिलहाल कैंसल कर दिया है…

– 29.06.2021 की ट्रेन नंबर 04677 हापा – श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल

– 28.06.2021 की ट्रेन नंबर 04678 श्री वैष्णो देवी कटरा – हापा स्पेशल

– 30.06.2021 की ट्रेन नंबर 04679 जामनगर – श्री वैष्णो देवी कटरा स्पेशल

– 27.06.2021 की ट्रेन नंबर 04680 श्री वैष्णो देवी कटरा – जामनगर स्पेशल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular