Homeउत्तर प्रदेशUP मे बीते रात 15 IPS अफसरों का हुआ तबादला,यहां देखे लिस्ट

UP मे बीते रात 15 IPS अफसरों का हुआ तबादला,यहां देखे लिस्ट

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार एक्शन में दिख रही है. सोमवार की देर रात यूपी शासन 15 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए।

प्रतिनियुक्ति से वापस आए डीआईजी अब्‍दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्‍स टास्‍क फोर्स का डीआईजी बनाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस फाॅर्स का गठन पहली बार किया गया है.

तबादला सूची के मुताबिक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात सेनानायक अखिलेश कुमार चौरसिया को स्थापना में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पद पर रहे रविंद्र कुमार को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में डीसीपी के पद पर भेजा गया है।

इसके अलावा 12 प्रशिक्षु आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं। इन्हें बतौर अपर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। अभी तक वे सीओ और एसीपी के पदों पर तैनात थे।

अनिल कुमार यादव का तबादला लखनऊ से नोएडा कर दिया गया है। गाजियाबाद के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को अपर पुलिस उपायुक्त के पद लखनऊ में तैनाती दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular