उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है.उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 12 नवंबर 2021 से लेकर 3 दिसंबर 2021 तक 3 चरणों में लिया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन 92 परीक्षा केंद्रों पर होगा. सब इंस्पेक्टर की परीक्षा तीन शिफ्ट में ली जाएगी.पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे और तीसरी 4 बजे से 6 बजे तक होगी. कोरोना के कारण यह परीक्षा पहले नहीं ले जा सकी.
फेज परीक्षा तिथि संख्या
फेज-1 12 से 17 नवंबर फेज-2 19 से 24 नवंबर
फेज-3 27 नवंबर से 2 दिसंबर
सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए परीक्षार्थी एडमिट कार्ड परीक्षा के 3 दिन पहले डाउनलोड कर पाएंगे. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एक ओरिजिनल आईडी कार्ड और उसका ज़ेरॉक्स और साथ में एक फोटो लेकर जाएंगे.
अगर तकनीकी समस्या के कारण किसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा नहीं ली जा सके तो उस केंद्र की परीक्षा 3 दिसंबर को ली जाएगी. इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार ना हो इसका पूरा तरह से ख्याल रखा जाएगा. सरकार ने आदेश दिया है कि हर परीक्षा केंद्र पर सख्ती बरता जाए.
इस परीक्षा के लिए 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा था. सरकार ने आदेश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर कोरोनाप्रोटोकल का पूरी तरह से पालन किया जाए. परीक्षा केंद्र पर सभी विद्यार्थियों को सैनिटाइजर लेकर जाना होगा. बिना मास्क लगाए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर इंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी. परीक्षा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए भी कई तरह के विशेष प्रबंध किए जाएंगे.