HomeगोरखपुरUPPSC:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती के नियमों में किया बड़ा...

UPPSC:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भर्ती के नियमों में किया बड़ा बदलाव,अब मुख्य परीक्षा मे सफल किए जायेगे 15 गुना अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यार्थियों के लिए अब परीक्षा में एक बड़ी बदलाव करने का फैसला लिया है. यह खबर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा करने वाले अभ्यर्थियों को राहत देने वाली है. अब मुख्य परीक्षा 15 गुना अधिक अभ्यर्थी पास किए जाएंगे. अब इंटरव्यू के लिए दो के बजाय 3 गुना अधिक अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल किए जाएंगे. आयोग ने जानकारी दिया है कि यह व्यवस्था पीसीएस 2021 की परीक्षा में लागू की जाएगी. 24 अक्टूबर को होने वाली पीसीएस की परीक्षा इस नई व्यवस्था के तहत ली जाएगी. इस परीक्षा में भी इंटरव्यू के लिए 3 गुना अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

2019 से पहले तक पीसीएस की परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 3 गुना अभ्यार्थियों का सिलेक्शन किया जाता था. तत्कालीन आयोग अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने यह व्यवस्था बदल दिया था.लेकिन अब फिर से या व्यवस्था बदल दी गई है और अब इंटरव्यू के लिए दो की जगह 3 गुना अभ्यर्थियों को क्वालीफाई किया जाएगा.

आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार पदों की संख्या के मुकाबले अब मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुना और इंटरव्यू के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को क्वालीफाई कराया जाएगा. आपको बता दें कि इस परीक्षा में कंपटीशन इतना ज्यादा होता है कि दसमलाव अंक से भी अभ्यर्थी छूट जाते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा काफी ज्यादा टफ होती है जिसके कारण विद्यार्थी परीक्षा में दशमलव अंक से भी छूट जाते हैं. इसको देखते हुए आयोग ने अब परीक्षा के नियम में बड़ा बदलाव किया है. आने वाली सभी परीक्षाओं में यह नियम लागू किए जाएंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular