HomeगोरखपुरWeather News: उत्तर प्रदेश में आज और कल बारिश का अलर्ट जारी,सर्दी...

Weather News: उत्तर प्रदेश में आज और कल बारिश का अलर्ट जारी,सर्दी जल्‍द देगी दस्‍तक

उत्तर प्रदेश में 2 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण यातायात बाधित हो गया है और सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 2 दिनों भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर और मेरठ में बारिश ने पिछले 23 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बनारसी केरल मेरठ कानपुर गोरखपुर आदि शहरों में भारी बारिश के कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद गंगा के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हो गई है जिसके कारण बाढ़ का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है.

मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 127.6 मिमी (13 सेंटीमीटर) वर्षा रिकॉर्ड की गई जो सर्वाधिक बताई जा रही है. 35 सालो मे पहले दस अक्तूबर को 165.5 मिमी बारिश हुई थी.

सोमवार और रविवार को हल्की बारिश हुई लेकिन मंगलवार की रात भीषण बारिश के कारण लोगों को एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में किसानों की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ गई है. भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में फसल खराब हो गए हैं. इस साल ईख,सब्जियां और साथ ही साथ धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार और बृहस्पतिवार को पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. शुक्रवार से मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा. बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में अब ठंड ने भी दस्तक दे दी है.

अक्तूबर में कब-कितनी वर्षा-

16 अक्टूबर 1974 : 60.2 मिमी

10 अक्टूबर 1985 :165.5 मिमी

19 अक्टूबर 1987: 81.5 मिमी

31 अक्टूबर 1999 :66.6 मिमी

13 अक्टूबर 1992 :64.6 मिमी

02 अक्टूबर 2013 :101.2 मिमी

05 अक्टूबर 2009 :62.2 मिमी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular