WhatsApp Server Down: हमारे देश भारत में लाखों करोड़ों की संख्या में लोग व्हाट्सएप चलाते हैं और व्हाट्सएप चलाने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के कारण लोग अब व्हाट्सएप से फेसबुक लेनदेन और बिजनेस से जुड़े काम भी करने लगे हैं.
अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो एक बार जरूर WhatsApp ओपन कर किसी को मैसेज भेजने की कोशिश करें. क्या आप ऐसा कर पा रहे हैं ? बता दें फिलहाल व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है जिस वजह से न ही इसपर लोग मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं. WhatsApp के डाउन होने की वजह से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लगभग 30 मिनट से व्हाट्सएप का सर्वर डाउन है और व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने से लोगों की परेशानियां काफी अधिक बढ़ गई है. 30 मिनट से लोग व्हाट्सएप चला नहीं पा रहे हैं. आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर सर्वर डाउन होने का पता लोगों को तब लगा जब यह खबर ए एन आई के द्वारा पुष्टि की गई.