Homeलखनऊअक्टूबर तक शुरू हो जाएगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य,जाने कब तक...

अक्टूबर तक शुरू हो जाएगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य,जाने कब तक बनकर तैयार होगा यह एक्सप्रेस वे

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का इंतजार लोगों को काफी लंबे समय से हैं लेकिन खबर मिली है कि अभिषेक पृथ्वी के निर्माण कार्य में और देरी हो सकती है। इस निर्माण कार्य में लगभग 2025 तक का समय लग जाएगा।

लखनऊ से कानपुर के बीच एक्सप्रेस वे निर्माण के कार्य के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने कार्यदायी संस्था को सितंबर से काम शुरू करने का समय दिया था, लेकिन अब इसका कार्य अक्टूबर 2022 में शुरू होगा।

अप्रैल के मध्य में कार्यदायी संस्था को टेंडर करके औपचारिकताएं पूरी कर दी गई थी। बता दें कि लोगों को काफी लंबे समय से लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाली एक्सप्रेस वे का इंतजार है लेकिन अभी लोगों को और इंतजार करना होगा।

इससे जो काम आगामी लोकसभा तक काफी होने की संभावना जताई जा रही थी, अब उसे पूरा होने में वर्ष 2025 तक इंतजार करना होगा। यह पूरा एनई छह 63 किमी. का बनाया जाना है। इसके बनने से लखनऊ से कानपुर का सफर मात्र 45 मिनट का हो जाएगा। इको पर्यावरण की दृष्टि से काफी अच्छा बनाया जाएगा और छात्रों को जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) को लखनऊ से बनी तक करीब 18 किमी. एलीवेटेड रोड बनानी है। इसके बाद जमीनों का अधिगृहण किया गया है। अधिगृहण होने के बाद 45 किमी. रूट ग्रीन फील्ड बनाया जाएगा। इस रूट पर एक टोल प्लाजा भी बनाया जाएगा । करीब 63 किमी. का सफर जो वर्तमान में डेढ़ से पौने दो घंटे का है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular