Homeलखनऊअगर आपके पास भी है 1994 का यह सिक्का तो आप मिनटों...

अगर आपके पास भी है 1994 का यह सिक्का तो आप मिनटों में कमा लेंगे 5 लाख रुपये, जानिए क्या करना होगा?

अगर आप बिना कुछ किए जल्दी अमीर (How can I get rich quick) बनना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. अगर आपके पास पुराने सिक्कों का कलेक्शन (Old coins collection) है तो रातोंरात लखपति बन सकते हैं. दरअसल जब चीजें पुरानी हो जाती हैं, तो वे एंटीक श्रेणी (Antique Pieces) में आ जाती हैं. ऐसी एंटीक चीजों की इंटरनेशनल मार्केट में काफी मांग रहती है और उन्हें देने वालों को काफी पैसा भी मिलता है. आज हम आपको एक ऐसे सिक्के के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बेचकर आप मोटी रकम कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे और क्या है प्रोसेस…

2 रुपये का यह सिक्का सन् 1994 का बना है. इस सिक्के के पीछे भारत का झंडा बना हुआ है. क्विकर (Quickr) वेबसाइट पर इन रेयर सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई है. वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के एक रुपये का सिल्वर के सिक्के की कीमत 2 लाख रुपये है. इसी तरह जॉर्ज वी किंग एम्परर 1918 के एक रुपये के ब्रिटिश सिक्के की कीमत 9 लाख रुपए तक लगाई गई है.

खरीदार पर कीमत है निर्भर

बता दें कि ये सिक्के ई-कॉमर्स साइट Quickr पर बेचे जा रहे हैं. हालांकि, ये सेलर और बायर के बीच है कि वे किस कीमत पर राजी होते हैं, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि इन सिक्कों की काफी डिमांड है, जिसके लाखों रुपये आसानी से मिल जाएंगे.

वेबसाइट पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

अगर आपके पास ऐसे सिक्के हैं और इन्हें बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. सिक्के की फोटो क्लिक करें और इसे साइट पर अपलोड कर दें. खरीदार सीधे आपसे संपर्क करेंगे. वहां से आप पेमेंट और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का बेच सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular