Homeलखनऊअग्निवीर बनने के लिए वायु सेना को मिले 56 हजार से अधिक...

अग्निवीर बनने के लिए वायु सेना को मिले 56 हजार से अधिक आवेदन फॉर्म,जाने कब तक है लास्ट डेट

हमारे देश में जहां अग्नीपथ योजना आया था तब उसका खूब विरोध हुआ लेकिन आप जैसे ही अग्नीपथ योजना के अंतर्गत युवाओं की भर्ती शुरू हुई पहले ही बार में 56000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह आवेदन की प्रक्रिया विरोध प्रदर्शन के एक हफ्ते बाद यानी शुक्रवार के दिन शुरू हुई।

वायुसेना ने रविवार को ट्वीट किया, “56960! यह अग्निपथ भर्ती आवेदन प्रक्रिया के जवाब में वेबसाइट पर भविष्य के अग्निपथ से अब तक प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या है। पंजीकरण पांच जुलाई को बंद हो जाएगा।”

आपको बता दें कि 14 जून को अग्निपथ योजना पेश करते हुए मोदी सरकार ने कहा था कि अब 17 साल से 21 साल के युवाओं का 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। इसमें 25% लोगों को ही परमानेंट किया जाएगा।

देश के कई हिस्सों में इस योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। अब इतने सारे आवेदन मिलने पर सवाल उठ रहा है कि आखिर इसके विरोध का कितना असर हुआ।

आपको बता दें कि सरकार ने जब अग्निवीर योजना लाई थी तब हमारे देश में काफी जगहों पर ट्रेनों में आग लगाकर इसका विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही साथ कई जगहों पर लोग इसके विरोध प्रदर्शन में पुलिस के ऊपर पत्थर बरसाए।

लेकिन उसी समय रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया था कि किसी भी हाल में इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा और अब युवाओं की भर्ती 4 साल के लिए ही की जाएगी। बता दे किस योजना के अंतर्गत पहली बार में ही 56000 से अधिक फॉर्म आए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular