Homeलखनऊअपने घर बिजनौर पहुंची UPSC टॉपर श्रुति शर्मा,जिले के डीएम ने धूमधाम...

अपने घर बिजनौर पहुंची UPSC टॉपर श्रुति शर्मा,जिले के डीएम ने धूमधाम से किया स्वागत,टॉपर बेटी पर पूरे जिले को है गर्व

UPSC 2022 में पुरे देश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली श्रुति शर्मा आज अपने गृह जनपद बिजनौर पहुंचीं। IAS Topper श्रुति शर्मा को DM कार्यालय में जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने सम्मानित किया।

DM ने उन्हें श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट की।इस सम्मानित पल में श्रुति शर्मा के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। आपको बता दें, श्रुति IAS टॉप करने के बाद पहली बार अपने घर बिजनौर आई हैं।

वर्धमान कॉलेज में देंगी स्पीच-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रुति शर्मा वर्धमान डिग्री कॉलेज मे छात्रों को स्पीच भी देंगी।वहीं, उनके गांव में भी उनका स्वागत किया जाएगा।

मिडिया से बात करते हुए श्रुति शर्मा ने बताया की उनका जन्म बिजनौर जिले के छोटे से गांव बास्टा में हुआ था।हालांकि, वह पली-बढ़ीं दिल्ली में और पढ़ाई भी दिल्ली से ही पूरी की।उन्होंने बताया कि वह केवल होली-दीपावली, आदि त्योहारों पर ही अपने घर पहुंच पाती हैं। आज भी बचपन की यादें बिजनौर से ही जुड़ी हैं।

आईएएस एग्जाम पास करने का था भरोसा-

श्रुति ने बताया कि आईएएस बनने के लिए उन्होंने सेल्फ स्टडी बहुत की है और जामिया से ही कोचिंग भी की थी। आईएएस टॉप करने के सवाल पर श्रुति शर्मा ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह टॉपर बनेंगी, लेकिन एग्जाम पास कर लेंगी यह पूरा विश्वास था। आपको बता दें कि श्रुति शर्मा इस साल के टॉप पर है और उन्हें अब कई लोग अपना रोल मॉडल मानने लगे हैं। श्रुति शर्मा के फॉलोअर्स इंस्टाग्राम और टि्वटर पर काफी ज्यादा एग्जाम के रिजल्ट के बाद बढ़ गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular