Homeलखनऊअब आप ट्रेनों में मंगा सकेंगे अपने बर्थडे के लिए मनपसंद केक,मिठाई...

अब आप ट्रेनों में मंगा सकेंगे अपने बर्थडे के लिए मनपसंद केक,मिठाई और नाश्ता,रेलवे ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, जाने कैसे करेंगे बुकिंग

रेलवे रेल यात्रियों को एक बहुत बड़ी राहत देने वाला है। ट्रेनों में सफर कर रहे हैं और उसी दिन आपके बच्चे या फिर आपके घर में किसी का बर्थडे है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप ट्रेनों में भी अपने घर के जैसा बना सकते हैं। आपको बता दें कि रेलवे सुविधा देगा कि आप ट्रेनों में भी आराम से केक लगा सकेंगे साथ ही साथ मिठाई नाश्ता खाना आदि भी मंगा सकेंगे।

इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) के वाट्सएप नंबर 7042062070 पर सिर्फ हाय लिखकर भेजना होगा।

रेल यात्रा में भी मना सकते हैं जन्मदिन, निर्धारित सीट पर पहुंच जाएगी मिठाई और केक

आपको बता दें कि रेलवे यात्रियों की कैटरिंग सेवा की तरफ रुझान लगातार बढ़ने लगी है और सिस्टम को और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है। आप इस व्हाट्सएप नंबर के जरिए बहुत ही सुरक्षित तरीके से खाना मंगा सकते हैं। इस नंबर पर आप अपनी इच्छा के अनुसार खाना ऑनलाइन मंगा सकते हैं इसके साथ ही साथ आप फलाहार थाली और ब्रांडेड थाली वेज और नॉनवेज खाली भी मंगा सकते हैं।

पीएनआर स्टेटस व शिकायत की भी मिलेगी सुविधा-

वाट्स नंबर पर यात्री खानपान की आनलाइन बुकिंग के साथ पीएनआर स्टेटस भी जान सकेंगे। इसके साथ ही अपनी शिकायत और सुझाव भी दर्ज कर सकते हैं। यात्री बुक आर्डर कहां तक पहुंचा, यह भी जान सकेंगे।

ऐसे करनी होगी बुकिंग
वाट्सएप नंबर 7042062070 पर हाय लिखकर सेंड करना होगा।

आर्डर फूड, चेक पीएनआर, ट्रैक आर्डर और कंप्लेंट का आप्सन आएगा।

फूड आर्डर का आप्सन खोलते ही खानपान का मेन्यू सामने आ जाएगा।

आर्डर के बाद वेंडर निर्धारित स्टेशन और ट्रेन की सीट पर पैकेट पहुंचा देगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular