बैंक के ग्राहकों के लिए खबर बहुत ही जरूरी है.आपको अगर एटीएम कार्ड यूज करने में दिक्कत होता है या आप किसी कारण से एटीएम कार्ड घर पर भूल आए हैं तो आपको अब टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो आप बिना एटीएम कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं.
बिना डेबिट कार्ड निकाल सकते हैं एटीएम से पैसे –
आपको बता दें कि एसबीआई अपने ग्राहकों को बिना एटीएम डेबिट कार्ड के भी योनो कैश से पैसे निकालने की सुविधा देता है.इसकी मदद से आप कहीं भी एटीएम के अलावा पीओएस टर्मिनल और कस्टमर सर्विस पॉइंट से भी कैश निकाल सकेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि अब आपको एटीएम लेकर जाने की कोई जरूरत नहीं है.
जानिए कैसे निकाल सकते हैं पैसे?
बिना एटीएम के भी पैसे निकाल सकते हैं इसके लिए आपके फोन में योनो ऐप का होना बहुत ही जरूरी है. इस ऐप के जरिए आप एटीएम से कम से कम 500 रुपए और अधिक से अधिक ₹1000 तक निकाल सकते हैं.
एसबीआई के ATM पर अपनाएं ये तरीका-
– अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है और आप एटीएम से पैसा निकालने चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने फोन में योनो एप डाउनलोड करें.
– योनो एप डाउनलोड करने के बाद योनो कैश पर क्लिक करें. उसके बाद आप एटीएम सेक्शन पर जाकर क्लिक करें.
– उसके बाद आपको जितने पैसे निकालने हैं वह डाले और क्लिक करें और 6 अंको का एक पिन बनाएं. उसके बाद आप कैश आसानी से निकाल सकते हैं.