Homeलखनऊअब काशी विश्वनाथ धाम में हो सकेगी शादियां,लेकिन इन नियमों का करना...

अब काशी विश्वनाथ धाम में हो सकेगी शादियां,लेकिन इन नियमों का करना होगा कड़ाई से पालन

महादेव के भक्तों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। आपको बता दें कि आप उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में शादियां भी आयोजित हो सकती है

काशी में नवनिर्मित विश्वनाथ धाम में अब कुछ और सुविधाएं जुड़ने जार ही है जिसमें एक ये भी शामिल है। अगर कोई इच्छुक है तो वह काशी विश्वनाथ मंदिर में शादी कर सकता है।

मंदिर प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। अगर वर-वधु चाहें तो विश्वनाथ धाम में शादी कर अपने नए दाम्पत्य जीवन की शुरूआत कर सकते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के मुताबिक विश्वनाथ धाम में संगोष्ठि या शादी-विवाह समारोह आयोजित हो सकेंगे।

उन्होंने ये भी बताया कि विश्वनाथ मंदिर के नवनिर्माण के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कहीं ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि टीम के हाथ ज्यादा लोगों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होगी यहां पर चढ़ावे में भी बढ़ोतरी हो गई है।

पिछले कुछ समय में अक्षय दर्शन और श्रद्धालुओं के हितों वाले क्रियाकलापों को भी बढ़ाया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर में शादी और सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कॉन्ट्रेक्टरों को आमंत्रित किया गया है जो सारी व्यवस्था का संचालन करेगा।

कई लोग इस काम में आगे आ रहे हैं। मंदिर प्रशासन का कहना है कि शादी विवाह और सामाजिक कार्यक्रम के लेकर वही नियम होंगे जिससे जनमानस की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। ऐसे किसी भी कृत्य की अनुमति नहीं होगी जो धार्मिक रूप से अनुचित हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular