Homeलखनऊअब टिकट के बिना भी आप ट्रेनों में कर सकते हैं यात्रा,...

अब टिकट के बिना भी आप ट्रेनों में कर सकते हैं यात्रा, जानिए क्या कहता है रेलवे का यह नया नियम

रेलवे भारत में लोगों की यात्रा के लिए पहली पसंद है. बस फ्लाइट और हर तरह की यात्रा के साधनों में लोग रेलवे को अपनी पहली पसंद मानते हैं. आप भी ट्रेन का सफर करते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर रेलवे की तरफ से आ रही है. अब आपको कभी अचानक यात्रा पर जाना पड़े तो और आपके पास टिकट नहीं हो तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आप बिना रिजर्वेशन भी यात्रा कर पाएंगे . पहले ऐसी स्थिति में तत्काल टिकट लोग लेते थे . उस वक्त आपको सीट मिल ही जाएगा यह जरूरी तो नहीं था. रेलवे का यह खास नियम आपको जानना बहुत जरूरी है. रेलवे के नए नियम के तहत बिना रिजर्वेशन की भी ट्रेन की यात्रा कर सकते हैं.

प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा – रेलवे ने जो यह नया नियम बनाया है इसके अनुसार, अगर आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है और आपको तत्काल कहीं यात्रा करना पड़े, आप अपने प्लेटफार्म टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्लेटफार्म टिकट लेने के बाद तुरंत टीटीई से संपर्क करना होगा, ईटीटी आपका गंतव्य स्थान के लिए टिकट बना देगा.

ट्रेन में सीट खाली नहीं होने पर TTE आपको रिजर्व सीट देने से मना कर सकता है. लेकिन, यात्रा करने से नहीं रोक सकता. अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है ऐसी स्थिति में यात्री से 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज के साथ आप यात्रा का कुल किराया देकर टिकट बनवा लें. रेलवे के ये जरूरी नियम जो आपको जरूर जानना चाहिए.सबसे बड़ी बात कि आपको किराया भी उसी श्रेणी का देना होगा जिसमें आप सफर कर रहे होंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular