Homeलखनऊअब ट्रेन के सफर में बर्थ को लेकर रेलवे के नियम,सफर से...

अब ट्रेन के सफर में बर्थ को लेकर रेलवे के नियम,सफर से पहले जान लीजिये ये नियम वरना होंगी दिक्क़त

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.यात्रा के पहले आपको इन नियमों की जानकारी होना और उन्हें फोलो करना दोनों ही जरूरी है.

मिडिल बर्थ के लिए सोने का नियम-
मिडिल बर्थ पर सोने वाले यात्री के बार इसे ट्रेन शुरू होते ही खोल लेते हैं. इससे लोअर बर्थ वाले यात्री को काफी परेशानी होती है. लेकिन रेलवे के नियम के मुताबिक, मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी बर्थ पर 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक ही सो सकता है.

रात 10 बजे के TTE नहीं करेगा टिकट चेक-
आपकी यात्रा के दौरान ट्रैवल टिकट एग्जामिनर आपसे टिकट लेने आता है. कई बार वह देर आकर आपको जगाता है और अपनी आईडी दिखाने को कहता है. लेकिन, आपको बता दें, रात 10 बजे के बाद TTE भी आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular