व्हाट्सएप के द्वारा समय-समय पर अपने यूजर्स को नए नए फीचर दिए जाते हैं जिसके कारण आज दुनिया में व्हाट्सएप सबसे ज्यादा ग्राहकों के बीच प्यार पा रहा है.
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए Screenshot Blocking फीचर लेकर आया है. बता दें कि यह नया फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप लाया हुआ है. काफी लंबे समय से कंपनी के द्वारा इसके टेस्टिंग की जा रही थी और फाइनली व्हाट्सएप ने फीचर कोरोला आउट करना शुरू कर दिया है.
फिलहाल यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.स्क्रीन ब्लॉकिंग फीचर की मदद से यूजर्स View Once के तौर पर भेजी गई वीडियो और फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे.
WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप व्यू वन्स फोटोज और वीडियो का नया वर्जन रिलीज करने जा रही है. इस नए फीचर के अंतर्गत इज्जत का पर्यायवाची बना रहेगा और कोई उनकी वीडियो और फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर कहीं वायरल नहीं कर पाएगा.
कैसे करेगा Screenshot Blocking फीचर?
अगर कोई यूजर View Once के तौर पर फोटो या वीडियो कोई वीडियो भेजता है, तो स्क्रीनशॉट लेने वाले यूजर को एक एरर दिखाई देगा, जिसमें Can’t Take Screenshot Due to Security Policy लिखा होगा. इतना ही नहीं अगर कोई यूजर किसी थर्ड पार्टी ऐप से स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा, तो उसे स्क्रीन ब्लैक दिखाई देगी.