भारतीय रेलवे मे अक्सर नियम बदलते रहते है. अब रेलवे ने एक नया नियम बनाया है.
कितनी बार लोग ट्रेन का रिजर्वेशन करवा लेते हैं, लेकिन फिर उनका प्लान बदल जाता है और वह टिकट कैंसिल करवाते हैं और कभी कभी हमारा पैसे भी कट जाते हैं. लेकिन रेलवे के नियम के अनुसार, हम सबके पास इसका दूसरा ऑप्शन भी होता है. जानिए इसके बारे मे, आप ऐसी स्थिति में अपनी ट्रेन यात्रा को आगे बढ़ाते है या कैंसिल भी कर सकते हैं. आप चाहें तो आप अपनी यात्रा का स्टेशन भी चेंज कर सकते हैं.
ऐसे बदले तारीख –
यात्री अपने स्टेशन के स्टेशन मैनेजर को लिखित में एप्लीकेशन देकर या ट्रेन के छूटने के कम से कम 24 घंटे पहले किसी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर पर जाकर यात्रा के स्टेशन को बदल सकते हैं.
अगर आप अपनी यात्रा को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए यात्री को गंतव्य तक पहुंचने से पहले या फिर बुक सफर के पूरा होने के बाद टिकट चेकिंग स्टाफ से संपर्क करना होता है और उन्हें यात्रा विस्तार की जानकारी देनी होती है.
इंडियन रेलवेज की website के अनुसार स्टेशन काउंटर पर बुक किए गए टिकट की यात्रा की तारीख को ‘कैंसिल ‘ या ‘आगे बढ़ाया ‘ सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है. भले ही सीटों की उपलब्धता कन्फर्म हो या RAC हो या वेटिंग में हो. यात्रा की तारीख को आगे बढ़ाने या पहले करने के लिए यात्री को रिजर्वेशन ऑफिस जाकर ट्रेन छूटने के 48 घंटे पहले अपना टिकट सरेंडर करना होगा. याद रहे कि यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन टिकट के लिए ही उपलब्ध है, ऑनलाइन बुक किए गए.