प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को उज्जवला 2.0 स्कीम को लांच करेंगे. इस स्कीम के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेने के लिए अब दस्तावेजी जरूरतों को खत्म कर दिया गया है. राशन कार्ड या निवास प्रमाणपत्र के बिना भी लोग गैस सिलेंडर और चूल्हे का कनेक्शन ले सकेंगे. सरकार उज्जवला 2.0 के तहत कुछ तोहफे भी लाभार्थियों को देगी. प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को 12:30 बजे उज्ज्वला योजना 2.0 का उद्घाटन करेंगे.
उज्ज्वला 2.0 के अनुसार लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन का तो कोई शुल्क नहीं देना होगा, साथ ही पहला रिफिल और हॉटप्लेट भी निःशुल्क दिया जाएगा. इस स्कीम का फायदा उठाने के किए कागजी कार्रवाई का झंझट भी नहीं होगा. उज्ज्वला 2.0 में राशन कार्ड या निवास प्रमाणपत्र देने की जरूरत भी नहीं होगी.