Homeलखनऊअयोध्या से सरयू का जलाने वाले इन बातों का रखें ध्यान,गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन...

अयोध्या से सरयू का जलाने वाले इन बातों का रखें ध्यान,गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर इस दिन से होगा रूट डायवर्जन

सावन का महीना आने वाला है और कावड़ यात्रा शुरू होने वाला है इसको लेकर हर प्रदेश की सरकार अपने स्तर से युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है।कांवड़ यात्रा को लेकर लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन (एनएच 28) 24 जुलाई की आधी रात से 27 जुलाई को कांवड़ यात्रा और मेला सम्पन्न होने तक डायवर्ट रहेगा।

आपको बता दें कि रूट डायवर्जन को लेकर आपके पास जानकारी होना जरूरी है इसलिए हम आपको आज इसके बारे में कुछ खास जानकारी देने वाले हैं।
लखनऊ से बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर और गोरखपुर से वाया बस्ती लखनऊ की ओर आने-जाने वाले गाड़ियों को अलग-2 रूट से अपनी मंजिल तय करनी होगी।

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी दिया कि 24 जुलाई की आधी रात से प्रभावी होने वाले डायवर्जन का रूट तैयार कर लिया गया है।

कांवड़ मेले के दौरान बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी से जल लेने के लिए अयोध्या पहुंचते हैं। आपको बता दें कि इस साल कावड़ यात्रा के दौरान आपको covid- 19 प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना होगा।

फोरलेन पर डायवर्जन-

– लखनऊ व बाराबंकी की तरफ से गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को बाराबंकी से ही जरवल रोड, करनैलगंज, गोंडा, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए गोरखपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

बस्ती आने वाले वाहन डुमरियागंज होते हुए आएंगे।

– अयोध्या की ओर से आने वाले वाहनों को कटरा, लकड़मंडी से नवाबगंज, मनकापुर की ओर एवं गोंडा से आने वाले वाहनों को नवाबगंज से ही डायवर्ट कर मनकापुर, उतरौला, डुमरियागंज, बांसी, नन्दौर, बखिरा होते हुए गोरखपुर भेजे जाने की व्यवस्था होगी।

– गोरखपुर से लखनऊ की ओर से जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट कर बखिरा, नन्दौर, खेसरहा, बांसी की ओर भेजा जाएगा।

– बस्ती से लखनऊ की ओर से जाने वाले कुछ वाहन बड़ेवन से मनौरी, बेवा चौराहा (डुमरियागंज) से उतरौला, गोंडा होते हुए जाएंगे।

– अम्बेडकरनगर-टांडा से बस्ती की ओर आने वाले वाहनों को कलवारी, धनघटा मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।

– गोंडा से आने वाले वाहनों को नवाबगंज से ही डायवर्ट कर मनकापुर, उतरौला होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

-धनघटा से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन अम्बेडकरनगर होकर लखनऊ की ओर जाएंगे।

बस्ती शहर में भी बदलेगी यातायात व्यवस्था

-पुराना डाकखाना चौराहे से बस्ती क्लब की तरफ या कांवड़ियों के रास्तों पर किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।

-शास्त्री चौक कलक्ट्रेट चौराहे से रामचन्द्र शुक्ल तिराहे की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। जिन्हें शहर से बाहर जाना है, उन्हें मूड़घाट-बड़ेवन के रास्ते की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

-सिविल लाइंस चौराहे से चेतक तिराहे के रास्ते पर वाहनों का आवागमन वर्जित होगा। जिन्हें लालगंज, महुली या संतकबीरनगर तक की यात्रा करनी है उन्हें सिविल लाइन्स से डायवर्ट कर अस्पताल चौराहे से कैली सोनूपार होते हुए भेजा जाएगा।

-गड़गोड़िया या कांशीराम आवास से डारीडीहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।

-सोनूपार चौकी की ओर से आने वाले वाहनों को यहीं से कैली मार्ग पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। फुटहिया तिराहे से कांवड़ियों के वाहनों को छोड़ अन्य वाहन अमहट पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular