Homeलखनऊआज से फरक्का और कल से गंगा गोमती ट्रेनें चलेंगी, जानिए शेड्यूल

आज से फरक्का और कल से गंगा गोमती ट्रेनें चलेंगी, जानिए शेड्यूल

रेलवे ने नई दिल्ली से मालदा टाउन के बीच सप्ताह में दो दिन न्यू फरक्का स्पेशल ट्रेन 13 से और प्रयागराज-लखनऊ गंगा गोमती स्पेशल ट्रेन 14 जून से चलाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 04004 नई दिल्ली से गुरुवार और रविवार को 13 जून से शाम 06:00 बजे चलकर लखनऊ मध्यरात्रि दूसरे दिन 2:25 बजे तथा मालदा टाउन रात 11:30 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 04003 मालदा टाउन से मंगलवार और शनिवार को 15 जून सुबह 9:05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 6:10 बजे लखनऊ और मध्यरात्रि 02:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। दूसरी ओर ट्रेन नंबर 04215 प्रयागराज से 14 जून से सुबह 05.40 बजे रवाना होकर लखनऊ सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04216 लखनऊ प्रयागराज गंगा गोमती एक्सप्रेस स्पेशल 14 जून को शाम 06.10 बजे रवाना होकर प्रयागराज रात 10.50 बजे पहुंचेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular