आप भी अगर उत्तराखंड जैसे जिपलाइन एडवेंचर का मजा राजधानी लखनऊ में लेना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है. आपको बता दें कि लखनऊ के चिड़ियाघर में आपको हर तरह की सुविधा मिलेगी. आपको बता दें कि यहां पर बंद प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है जो कि 7 अक्टूबर तक चलेगा और यहां पर एक्सट्रीम एडवेंचर भोपाल की ओर से पर्यटकों को जिपलाइन करने का मौका दिया जा रहा है.
वैसे तो भाग दौड़ भरी जिंदगी में आपको एडवेंचर करने का मौका नहीं मिलता है लेकिन यह मौका काफी अच्छा है. आपको बता दें कि काफी अच्छे से और कम समय में आप बिजी फ्लाइंग का मौका ले सकते हैं.
खास बात यह है कि लखनऊ चिड़ियाघर में यह एडवेंचर पहली बार हो रहा है, जो कि चिल्ड्रंस पार्क के ठीक बगल में बनी पानी की टंकी के पास है. जबकि इसका टिकट आपको एडवेंचर पार्क के पास ही पहुंचकर मिलेगा. लखनऊ चिड़ियाघर के टिकट में इसे नहीं जोड़ा जाएगा. वहीं, जिपलाइन और कमांडो रस्सी यानी स्लिदर बच्चों के लिए 100 रुपए और बड़ों के लिए 150 रुपए है. वहीं, तीरंदाजी में 50 रुपए में 5 राउंड हैं.
7 अक्टूबर तक है यह एडवेंचर-
एक्सट्रीम एडवेंचर भोपाल के पुनीत चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले 23 सालों से वह एडवेंचर स्पोर्ट्स में काम कर रहे हैं. इसके तहत उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में जिपलाइन, कमांडो रस्सी ट्रेनिंग और तीरंदाजी के जरिए कई लोगों को ट्रेनिंग भी दी है और इस का आनंद उठाने का भी मौका दिया है. लखनऊ कुकरैल में भी वह इस तरह के एडवेंचर का आयोजन कर चुके हैं.