Homeउत्तर प्रदेशआप भी अपने बजट में खरीद सकते हैं जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के...

आप भी अपने बजट में खरीद सकते हैं जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्लॉट, बस करना होगा यह काम,यहां देखें इससे जुड़े डिटेल्स

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आप अगर अपना घर बनाना चाहते हैं तो आप तैयार करें क्योंकि आपके लिए या एक मौका है.

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) की आवासीय योजना-2022 अगले सप्ताह लॉन्च होने वाली है।

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, YEIDA की इस आवासीय भूखंड योजना में 120, 162, 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड ही शामिल किए जाएंगे। इसमें आवेदन के लिए एक माह का समय दिया जाएगा। भूखंडों का आवंटन लाटरी के जरिये किया जाएगा।

भुगतान के लिए होगा विकल्प

भूखंडों की कीमत भुगतान के लिए अलग-अलग विकल्प होंगे
एकमुश्त भुगतान करने वालों को भूखंड आवंटन में प्राथमिकता मिलेगी
50 प्रतिशत राशि का एकमुश्त व शेष 50 प्रतिशत का किस्तों में भुगतान करने वालों को दूसरी प्राथमिकता मिलेगी।
30 प्रतिशत एकमुश्त व 70 प्रतिशत राशि किस्तों में भुगतान करने वालों को लाटरी में अंत में मौका दिया जाएगा।

नियम और शर्तें तय करने में जुटा यमुना प्राधिकरण

उधर, यमुना प्राधिकरण की तीन भूखंड योजनाएं शर्तों के निर्धारण न होने से अटकी पड़ी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) होटल, फ्यूल स्टेशन व नर्सिंग होम की भूखंड योजना को प्राधिकरण शर्तों को तय कर रहा है। बोर्ड से स्वीकृति के बाद सितंबर में तीनों योजनाएं निकलेंगी। प्राधिकरण पहली बार होटल के लिए भूखंड आवंटित करेगा।

यमुना प्राधिकरण ने 15 अगस्त को कामर्शियल, आवासीय समेत विभिन्न श्रेणी में भूखंड योजनाएं निकालने की तैयारी की थी, पर कामर्शियल को छोड़ प्राधिकरण कोई योजना नहीं निकाल सका है। आवासीय भूखंड योजना उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण में पंजीकरण से अटकी है।

बताया जा रहा है कि होटल, फ्यूल स्टेशन व नर्सिंग होम को भूखंड योजना की शर्तें अब तक तय नहीं हैं। प्राधिकरण की 24 अगस्त को बोर्ड बैठक प्रस्तावित है। इसमें नियम-शर्तों को स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। इसके बाद योजना लांच होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular