दिवाली से पहले आम जनता को एक बार फिर से झटका लगा है. आपको बता दें कि सुधा ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दिया है. ऐसी जानकारी मिली है कि दिवाली से पहले कई चीजों की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो सकता है और सुधा में हुई बढ़ोतरी आम जनता के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. आपको बता दें कि अब एक लिटर और आधा लिटर के पैकेट पर आपको पहले से अधिक पैसा देना होगा.

सीधा-सीधा अब इसका असर जेब पर ही होने वाला है. बढ़ी हुई दर 11 अक्टूबर से लागू की जाएगी.

बढ़ी हुई कीमतों पर डालें नजर

सुधा गोल्ड : 1 लीटर : 59 रुपये
सुधा गोल्ड : 500 एमएल : 30 रुपये
सुधा शक्ति : 1 लीटर : 51 रुपये
सुधा शक्ति : 500 एमएल : 26 रुपये
गाय का दूध : 1 लीटर : 48 रुपये
गाय का दूध : 500 एमएल : 25 रुपये
सुधा हेल्दी : 1 लीटर : 46 रुपये
सुधा हेल्दी : 500 एमएल : 24 रुपये
सुधा स्मार्ट : 1 लीटर : 44 रुपये
टी स्पेशल : 1 लीटर : 45 रुपये
जानिए पहले से कितना देना होगा अधिक

सुधा गोल्ड की बात करें तो एक लीटर दूध खरीदने पर अभी 56 रुपये देने होते हैं. अब इसके लिए 59 रुपये चुकाने होंगे. यानी गोल्ड पर तीन रुपये की वृद्धि हो गई है. सुधा शक्ति एक लीटर के लिए अभी 49 रुपये देने होते हैं. अब 11 अक्टूबर से इसके लिए 51 रुपये देने होंगे. एक लीटर गाय के दूध के लिए 46 रुपये दे रहे हैं तो अब बढ़ने के बाद 48 रुपये देने होंगे.

इसके अलावा सुधा हेल्दी दूध के एक लीटर के पैक के लिए अभी 44 रुपये दे रहे हैं तो बढ़ने के बाद 46 रुपये देने होंगे. वहीं टी स्पेशल के एक लीटर के पैक के लिए अभी हम 43 रुपये दे रहे हैं तो 11 अक्टूबर से कीमत बढ़ने के बाद 45 रुपये चुकाने होंगे.