HomeUncategorizedइस खास वजह से दुनियाभर में ट्विटर की सेवा हुई थी बाधित,...

इस खास वजह से दुनियाभर में ट्विटर की सेवा हुई थी बाधित, कई बार हुआ Twitter Down

ट्विटर लांच होते ही दुनिया में छा गई थी. इसके यूजर भरपूर फायदे उठाते हैं. दरअसल, इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल अपने भावनाओं व विचारों को दुसरे यूजर के बीच जाहिर करने के लिए करते हैं. इसमें हम  किसी भी टॉपिक बातें कर सकते हैं. अपने भाषा की पकड़ से लोगों का रुझान अपनी ओर खींच लेते हैं. साथ ही बड़ी मात्रा में लोगों से भी जुड़ने के लिए भी इसका प्रयोग करते हैं. बता दें, मंगलवार 9 अगस्त को अचानक ही Twitter डाउन हो गया था जिसकी वजह से दुनियाभर के करोड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. Down Detector Website पर इस परेशानी से जुड़ी हजारों रिपोर्ट्स मौजूद थीं.

Twitter ने बताई परेशानी की वजह
Twitter के डाउन होने के बाद ट्वीटर सपोर्ट अकाउंट (Twitter Support Account) ने इस समस्या को स्वीकारा और उससे जुड़ा एक पोस्ट भी लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने कहा- फिलहाल आप में से कुछ लोगों का Twitter लोड नहीं ले रहा होगा और हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. इसे परेशानी को जितनी जल्दी हो सके दूर किया जाएगा. जब समस्या ठीक हुई उसके ठीक आधे घंटे बाद Twitter Support Team ने एक और ट्वीट पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- हमने इस परेशानी को ठीक कर दिया है. यह परेशानी आंतरिक सिस्टम में सही तरीके से परिवर्तन न होने की वजह से हुआ था. हमने इस परिवर्तन को वापस ले लिया है और Twitter अब फिर से काम करने लगा है.परशानी के लिए हम आपसे माफी मांगते हैं.

पिछले महीने भी डाउन हुआ था Twitter
Twitter पिछले महीने भी अचानक से डाउन हो गया था और उस समय भी यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. पिछले महीने Twitter लगभग 1 घंटे के लिए डाउन हो गया था. बता दें इससे पहले यूजर्स को इसी तरह की परेशानी का सामना 17 फरवरी को करना पड़ा था. Twitter डाउन होने की वजह से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर लोगों ने इससे जुड़े मीम्स भी शेयर करना शुरू कर दिया था.

­­­­­­

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular