Homeलखनऊइस तारीख से फिर से शुरू होगी कानपुर-प्रयागराज-चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस,ट्रेन में AC...

इस तारीख से फिर से शुरू होगी कानपुर-प्रयागराज-चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस,ट्रेन में AC कोच की होगी सुविधा

भारत में जबसे कोरोनावायरस का आगमन हुआ तब से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया। ट्रेनों का संचालन ठप होने के कारण कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया और अभी तक उनमें से कई ट्रेनें शुरू नहीं की गई है।

आपको बता दें कि वैसे तो रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कई तरह के प्रश्न करता है।लेकिन अभी भी कई तरह की नहीं किया है।

ऐसी ही एक ट्रेन है कानपुर चित्रकूट इंटरसिटी एक्सप्रेस भी है। यह ट्रेन प्रयागराज होकर जाती है। इस कारण इन तीनों शहरों के यात्रियों के लिए यह ट्रेन बेहद ही खास है। या ट्रेन एक बार फिर से चलने जा रही है। और इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे।

बदले अंदाज में होगा ट्रेन का संचालन

18 जुलाई से एक बार फिर से कानपुर से प्रयागराज होते हुए चित्रकूट जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। इस बार यह ट्रेन काफी अलग लुक में दिखाई देगी क्योंकि इसमें ऐसी कुछ भेज जुड़ने वाला है।

लगेगा थर्ड एसी का कोच : आपको बता दें कि पहली बार यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कानपुर प्रयागराज से चित्रकूट जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच लगाया जाएगा। इस ट्रेन में थर्ड एसी का कोच लगाया जाएगा। एसी कोच की शुरुआत होने से यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी और वहां से यात्रा कर पाएंगे। काफी लंबे समय से इस ट्रेन को चलाए जाने की मांग यात्रियों के द्वारा की जा रही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular