देश भर में इस बार 15 अगस्त को आजादी की 75वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है. बता दें, आजादी के अमृत महोत्सव के उपरांत भारतवासी में उत्साह का माहौल है. साथ ही केंद्र सरकार की योजना से हर घर में तिरंगा लहराया जाएगा. इस कड़ी में देश के लगभग सभी ऐतिहासिक स्थल रात में तिरंगे की रोशनी से जगमगा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी पूरे उल्लास के आजादी का अमृतमहोत्सव के साथ मनाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में भी पूरे जोश का साथ आजादी का जश्न मानाने की तैयारी है.
शहर में एक साथ राष्ट्रगान का आयोजन
राजधानी लखनऊ में सुबह 9:00 बजे 52 सेकंड के लिए थम जाएगा शहर. सभी चौराहों पर होगा रेड सिगनल. विधान भवन पर सीएम योगी के झंडारोहण करने के तुरंत बाद ही पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान का होगा आयोजन. लोगों को अलर्ट करने के लिए 5 मिनट पहले बजाया जाएगा सायरन. राष्ट्रगान का प्रसारण पूरे लखनऊ में एलइडी स्क्रीन पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और स्मार्ट सिटी में लगे आईटीएमएस के जरिए होगा.
लोगों को अलर्ट करने के लिए बड़ी पहल
जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त के दिन राजधानी लखनऊ में लोगों को अलर्ट करने के लिए पांच मिनट पहले एक साईरन भी बजाया जाएगा. वहीं, एक मिनट पहले ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा. आरडब्लूए से भी अपील की गई है कि अपने घर में रहते हुए भी राष्ट्रगान के लिए खड़े हो जाएं. बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) के तहत यह अभियान शुरू किया गया है. बीते 22 जुलाई को खुद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी.