HomeUncategorizedइस महीने कई दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पुरी लिस्ट

इस महीने कई दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पुरी लिस्ट

अगर आपका भी बैंक आना-जाना लगा रहता है तो आपके लिए यह खबर काम की है.  अगस्त महीने में बैंक से जुड़ी आपके पास कोई काम शेष रह गए हों तो जल्द पूरा कर लें. दरअसल, इस महीने सरकारी छुट्टियों की वजह से कई दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर थोड़ी भी लापरवाही की तो जरूरी काम आपके फंस सकते हैं और बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ सकता है. आपकी मदद के लिए हम यहां अगस्त महीने में बैंक छुट्टी के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. जिसे जानने के बाद आप बैंक से जुड़ी काम को आप आसानी से प्लान कर सकते हैं. 18 अगस्त से 31 अगस्त के बीच कुल पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. आगे देखें लिस्ट विस्तार से

  1. 18 अगस्त, जन्माष्टमी :देश के कुछ राज्यों में 18 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान उन जगहों पर बैंक में छुट्टी रहेगी. इस दिन जिन शहरों में बैंक बंद रहेंगे, उसमें भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ शामिल हैं.
  2. 19 अगस्त, जन्माष्टमी:देश के कुछ राज्यों में 19 अगस्त को भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन भी उन जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. 19 अगस्त को जिन शहरों में बैंक बंद रहेंगे उनमें अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर शामिल हैं.
  3. 20 अगस्त, श्रीकृष्ण अष्टमी:हैदराबाद में 20 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाएगा. इसलिए इस दिन बैंक में छुट्टी रहेगी.
  4. 29 अगस्त, श्रीमंत शंकरदेव की तिथि:गुवाहाटी
  5. 31 अगस्त,संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी: अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी.

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular