HomeUncategorizedइस योजना से घर का सपना होगा पूरा, अभी है सुनहरा अवसर,...

इस योजना से घर का सपना होगा पूरा, अभी है सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

अब लोग शहरों में अपना घर बनाना ज्यादा पसंद करते हैं. कई तो बना लेते हैं लेकिन कुछ लोगों का सपना ही रह जाता है. ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण 11 अगस्त से लेकर 10 सितंबर तक अपनी विभिन्न योजनाओं में फ्लैट बेच रहा है, जिसमें आप ऑनलाइन पंजीकरण कराकर फ्लैट हासिल कर सकते हैं. पंजीकरण करने के लिए आवेदकों को फ्लैट की 10 फीसदी धनराशि जमा करनी होगी. इसके अलावा फ्लैट आवंटन के 60 दिन के अंदर आवंटी पूरा बकाया दे देगा तो उसे 5 फीसदी छूट भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से दी जाएगी. इन फ्लैट्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की गोमती नगर स्थित भवन के अपार्टमेंट सेल के अलावा नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 7061100266 पर कॉल कर सकते हैं.

इसके अलावा टोल फ्री नंबर 180050005000 पर संपर्क करके भी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. वहीं, लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.ldaonline.in पर भी जा सकते हैं. इन फ्लैट्स की कीमत करीब 6.80 लाख रुपये से शुरू होकर 80 लाख रुपये तक है.

इन योजना में बेचे जा रहे हैं फ्लैट
बेतवा, अलकनंदा, गंगा, सप्ती, कावेरी, सतलज, शिप्रा, ग्रीनवुड, वनस्थली सेक्टर 1 गोमती नगर विस्तार, सुलभ आवास रजनी खंड शारदा नगर योजना में फ्लैट्स बेच जा रहे हैं. हालांकि लखनऊ विकास प्राधिकरण की कुछ और योजनाएं भी आपके घर का सपना पूरा कर सकती हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular