Homeउत्तर प्रदेशइस शहर में कई जगह मिलेगी वाहनों के सभी तरह का ईंधन...

इस शहर में कई जगह मिलेगी वाहनों के सभी तरह का ईंधन एक ही स्टेशन पर, यहां देखें पूरी लिस्ट

दुनिया में विज्ञान लगातार विकास की ओर चल रही है. इससे कहीं फायदा तो कहीं नुकसान भी है. बता दें, केवल गाड़ियों में ईंधन भरवाने के लिए ही काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कार में सीएनजी (CNG) भरवानी है तो अलग फ्यूल स्टेशन पर जाओ, पीएनजी या डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) लेना है तो दूसरे स्टेशन पर जाओ. इतना ही नहीं, अब तो अगर कार-बाइक चार्ज करानी है तो उसके लिए किसी चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) पर अलग से लाइन होगी. लेकिन नोएडा में 12 जगहों पर अब सभी तरह का ईंधन एक ही फ्यूल स्टेशन पर मिलेगा. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने इस प्रस्ताव पर बोर्ड बैठक में मुहर लगा दी है. शहर के 12 अलग-अलग सेक्टर में यह स्टेशन खोले जाएंगे. गौरतलब रहे यमुना अथॉरिटी भी यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर इसी तरह के फ्यूल स्टेशन खोलने जा रही है.

शहर में यहां खुलेंगे फ्यूल स्टेशन
नोएडा अथॉरिटी ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए बताया कि शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है. लोगों को फ्यूल स्टेशन की जरूरत भी पड़ रही है. इतना ही नहीं अगर एक ही स्टेशन पर उन्हें सभी तरह का ईंधन मिल जाए तो उनके समय की बचत भी होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा के सेक्टर-47, सेक्टर-50, सेक्टर-69, सेक्टर-72, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-122, सेक्टर-137, सेक्टर-143बी, सेक्टर-155, सेक्टर-159 और सेक्टर-168 में फ्यूल स्टेशन खोलने की मंजूरी दी गई है. इतना ही नहीं सभी स्टेशन पर मिनी कैफेटएरिया और वाहन प्रदूषण जांच केन्द्र भी खोलने की मंजूरी दी जाएगी. स्टेशन के लिए जमीन बोली लगवाकर आवंटित की जाएगी.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular