Homeलखनऊइस साल अमरनाथ यात्रा में भक्त फ्री में चख सकेंगे बनारसी व्यंजनों...

इस साल अमरनाथ यात्रा में भक्त फ्री में चख सकेंगे बनारसी व्यंजनों का स्वाद,इस तरह मिलेगा लाभ

करोना महामारी के कारण पिछले 2 साल से अमरनाथ यात्रा बंद थी लेकिन एक बार फिर से 2 साल बाद 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू की जा रही है।

कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु बाबा के दर्शन को जाएंगे. इस साल अमरनाथ यात्रा में सबसे खास बात यह होगी कि इस साल अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालु बनारस के खाने का जायका चख सकेंगे।

43 दिन की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को ये सुविधा मिलेगी. बता दें कि भोले की नगरी काशी के 60 लोगों की टीम 25 जून को अमरनाथ के लिए रवाना हो जाएगी।

इसमें बनारसी व्यंजनों को तैयार करने वाले खास कारीगर भी शामिल होंगे, जो पूरे 43 दिन यानी 30 जून से 11 अगस्त तक श्रद्धालुओं को चंदनबाड़ी में रहकर बनारसी व्यजनों का स्वाद चखायेगी.

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति ने इसका पूरा प्लान भी तैयार कर लिया है.

इस यात्रा के दौरान भक्तों को बनारासी ठंडाई, पान, पूड़ी कचौड़ी, पावभाजी, इडली के अलावा विशेष फलाहार का स्वाद चख सकेंगे. इसके लिए भक्तों को कोई पैसे भी नहीं देना होगा.

ये सेवा पूरी तरह से निशुल्क होगी. बताते चले कि संस्था की ओर से सेवादारों का पहला जत्था वहां रवाना होकर तैयारियों में भी जुट गया है.

22 सालों से कर रहे सेवा-

समाजसेवी दिलीप सिंह बंटी ने बताया कि इस शिविर में पूरे 43 दिन भक्तों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती है. इस भंडारे में आप को मनपसंद खाना मिलेगा। आपको बता दें कि इस खाना का लाभ आपको फ्री में मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular