इस साल उत्तर प्रदेश में 12वीं और 10वीं की परीक्षा आयोजित होने में काफी लंबा समय लगा क्योंकि कोरोनावायरस के बाद चुनाव था और चुनाव के कारण भी परीक्षा के डेट में डीले हुआ। परीक्षा आयोजित होने के बाद लंबे समय के बाद आखिरकार यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
वहीं, अगर छात्र 12वीं के बाद सेना में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो उनके लिए कई विकल्प मौजूद हैं। इसके लिए विद्यार्थी 12वीं के बाद एनडीए की तैयारी कर सकते हैं साथ ही कई अन्य विकल्प हैं जिनके जरिए वो सेना से जुड़ सकते हैं।
वहीं, युवा अग्निपथ स्कीम के तहत भी आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में शार्ट टर्म सेवाएं दे सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कुछ ही दिनों में शुरू की जा सकती है जिसमें न्यूनतम 17.5 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
ये हैं 12वीं के बाद अग्रिवीर बनने की पात्रता व अभ्यर्थियों को मिलने वाला लाभ –
अग्निवीर बनने के लिए आपको 17.5 साल की आयु होना चाहिए और आपकी उम्र 21 साल तक ही होनी चाहिए।
सेना इसके लिए स्पेशल रिक्रूटमेंट रैली आयोजित करेगी और कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास युवा आवेदन करने के पात्र होंगे।
सेना ने स्पष्ट किया है कि अब केवल अग्निपथ स्कीम के तहत ही सेना में भर्तियां ली जाएंगी और पूर्व की भर्ती प्रणाली खत्म होगी।
भर्ती कुल 4 साल के लिए होगी और अधिकतम 25 प्रतिशत अग्निवीरों को ही सेना में पर्मानेंट कमीशन पर रखा जा सकेगा।
इस दौरान पहले साल 30,000/- से लेकर चौथे साल 40,000/- तक का पैकेज अग्निवीरों को दिया जाएगा। इसके अलावा जोखिम, राशन,वर्दी और उपयुक्त यात्रा भत्ता भी देय होगा।
चार साल के बाद आयकर से मुक्त 10.4 लाख की संयुक्त निधि और उपार्जित ब्याज का भी लाभ मिलेगा। इस कार्यकाल को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को अन्य नौकरियों में अतिरिक्त आरक्षण दिया जाएगा।
चार साल के बाद उम्मीदवार रेगुलर काडर के लिए वॉलेंटियर भी कर सकेंगे. सेना में पद रिक्त होने पर मेरिट के अधार पर अग्निवीरों को पर्मानेंट भर्ती भी दी जाएगी।