उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण लोगों का अब गर्मी से राहत मिल चुकी है और कई जिलों में आने वाले समय में भी भारी बारिश होने वाली है। आपको बता दें कि लखनऊ सीतापुर गोरखपुर आदि जिलों में मौसम विभाग में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
एक तरफ जहां भारी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ बस इतनी ही बारिश में कई नदियों में उफान देखने को मिल रहा है। कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गई है।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कहा गया है कि सभी अपने अपने क्षेत्र में बारिश से लोगों के बचाव के लिए तैयारियां शुरू कर दें। बारिश से बचाव के लिए तैयारियां शुरू कर दे साथी साथ गाड़ी को लेकर विशेष प्रबंध करें ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार में कई ऐसे जिले हैं जो कि बाढ़ के कारण प्रभावित होते हैं और वहां पर लोगों को कई तरह की समस्याएं भी होती है। इन समस्याओं से छुटकारा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ को लेकर पहले तैयारियां करने का आदेश जारी कर दिया है।