Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश,इन जिलों में मौसम...

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश,इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट,कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत में मानसून की विदाई हो रही है लेकिन विदाई होते ही मॉनसून अभी भी भारत के अलग-अलग राज्यों में खूब बरस रहा है. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का एलो ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया. भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार उत्तर प्रदेश में 7 और 8 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और साथ ही साथ गोंडा और सुल्तानपुर में भारी बारिश होने का अनुमान देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

एक तरफ जहां मौसम खराब होने से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ बारिश होने से काफी ज्यादा किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. आपको बता दें कि बारिश के कारण किसानों की परेशानियां लगातार बढ़ती ही जा रही है.

गोंडा और सुलतानपुर में स्कूल बंद रखने का आदेश-

दरअसल, गोंडा में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है. ऐसे में यहां आज यानी शुक्रवार और शनिवार को स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा सुलतानपुर जिले के कई स्कूलों में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है. यहां भी जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गुरुवार को कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया. गुप्ता ने छात्रों को स्कूल नहीं जाने का निर्देश दिया है.

लखनऊ में जारी है बारिश का सिलसिला-

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दो दिन से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. आज यानी सात अक्टूबर को भी यहां सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. धूप न निकलने और हवा चलने के कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. इधर मौसम विभाद ने आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular