Homeगोरखपुरउमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत,यूपी के इन जिलों में कल से...

उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत,यूपी के इन जिलों में कल से 5 दिन होगी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उमस भरी गर्मी पड़ने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है लेकिन ऐसी गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कल से भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मानसून 28 जून को दस्तक दे देगा।

लेकिन उत्तर प्रदेश में कल से भारी बारिश होने का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ गोरखपुर मेरठ अन्य शहरों में भारी बारिश होगी जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। उमस भरी गर्मी से कई तरह की बीमारियां फैलने लगी है जिसके बाद से लोग लगातार ऐसी दुआ कर रहे हैं कि तेज बारिश हो और इस उमस भरी गर्मी से राहत मिल जाए।

आपको बता दें कि भारत के कई राज्यों में मॉनसून दस्तक दे चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश में इस साल मानसून ने दस्तक देने में थोड़ी देरी कर दी है। लोगों को काफी बेसब्री से बारिश होने का इंतजार है वहीं दूसरी तरफ की शान हुई बारिश की बूंदों कर जमीन पर गिरने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह अपनी फसल लगा सके और बुआई शुरू कर सकें। बारिश होने से उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी राहत मिलेगी। बता दे कि बारिश नहीं होने के कारण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में प्रदूषण स्तर में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular