Homeलखनऊकानपुर सेंट्रल को विश्वस्तरीय बनाने के लिए जुलाई में तैयार होगा DPR,मिलेगी...

कानपुर सेंट्रल को विश्वस्तरीय बनाने के लिए जुलाई में तैयार होगा DPR,मिलेगी यह खास सुविधाएं

उत्तर प्रदेश में कई स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य किया जा रहा है और वहां पर सभी तरह के आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी भी की जा रही है।

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए जुलाई में डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा। इस स्टेशन पर हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

केंद्र सरकार की करीब 710 करोड़ की परियोजना है। यह दिल्ली एयरपोर्ट जैसा दिखेगा। हाल ही में टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

अगले कड़ी में अब डीपीआर तैयार किया जाएगा जिसके आधार पर पूरा निर्माण कार्य होगा और आधुनिक सुविधाएं लोगों को मिलेगी। आपको बता दें कि आप परियोजना साल 2025 तक पूरा कर ली जाएगी। खास बात यह है कि अभी 10 प्लेटफार्म वाले सेंट्रल स्टेशन को 13 प्लेटफार्म मिल जाएंगे।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने बताया कि टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जुलाई में इसका डीपीआर आ जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीपीआर के आधार पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। करीब 710 करोड रुपए की परियोजना है जिस से कानपुर सेंट्रल का कायाकल्प होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular