नौसढ़ से पैडलेगंज तक बन रही शहर की पहली सिक्स लेन सड़क तय अवधि में 50 % भी पूरी नहीं हो पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक ना तो यहां पर सभी पेड़ काटे गए हैं और ना ही सभी बिजली के पोल हटाए गए हैं।
बीते अप्रैल में निर्माण पूरा होने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक मात्र 35 % काम ही हो पाया है। विभाग का कहना है कि अक्टूबर तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ 15 जून से मॉनसून आने की भी उम्मीद है और कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है।
35 प्रतिशत हुआ काम, पेड़ व पोल हटने बाकी
यह सड़क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में है। 89 करोड़ की लागत से नौसढ़ से पैडलेगंज तक 5.8 किलोमीटर इस सड़क को माडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह सड़क का निर्माण कार्य अप्रैल 2021 में शुरू हुआ था और उम्मीद थी कि अप्रैल 2022 तक की सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए।
निर्धारित अवधि में काम पूरा नहीं हो पाया तो डीएम ने हर हाल में 30 जून तक निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया था। लेकिन अभी बहुत काम बाकी हैं। 771 पेड़ अवरोध बने हुए थे, उनमें से अभी 12 पेड़ काटने शेष हैं। सभी विद्युत पोल भी शिफ्ट नहीं किए जा सके हैं।
600 पोल में से अभी 180 को हटाना बाकी है। सभी पांच ट्रांसफार्मर हटाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए लेकिन सरकार के आदेश का भी कोई असर नहीं हुआ और अभी भी अधिकारियों की ढिलाई के कारण इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।