Homeलखनऊकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बड़ा दावा,बोले-अगले 5 साल में देश...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया बड़ा दावा,बोले-अगले 5 साल में देश में बैन हो जाएगा पेट्रोल

वैसे तो आप और हम यह कल्पना भी नहीं कर सकते कि हमारे देश में पेट्रोल का भी बैन हो सकता है, लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि आने वाले 5 सालों में हमारे देश में पेट्रोल बंद हो सकता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि आने वाले 5 सालों में हमारे देश में पेट्रोल की कोई जरूरत नहीं होगी और उसे बंद कर दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री के इस दावे की हकीकत तो भविष्‍य में ही पता लगेगी, लेकिन अगर पेट्रोल का कोई सस्‍ता विकल्‍प देश में लागू होता है तो यह आम आदमी के लिए बहुत बड़ी राहत की बात होगी।

गडकरी गुरुवार को अकोला में डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए देश में आने वाले समय में पेट्रोल पर बैन लगने का दावा किया। अब बता दें कि इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कृषि विश्वविद्यालय
डॉक्टर ऑफ साइंस’ की उपाधि भी प्रदान की।

किसान बने ऊर्जादाता-

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि अब विदर्भ में बने बायो-एथेनॉल (bio-ethanol) का इस्तेमाल वाहनों में किया जा रहा है. ग्रीन हाइड्रोजन (Green hydrogen) का निर्माण कुएं के पानी से किया जा सकता है और इसे 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा सकता है। उनका कहना है कि आने वाले 5 सालों में देश में पेट्रोल खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि सिर्फ गेहूं, चावल, मक्का आदि परंपरागत फसलें उगाने से किसान का भविष्‍य उज्‍ज्‍वल नहीं हो सकता. किसान को अब लीक से हटकर कुछ करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारे देश में पेट्रोल से भी सस्ता विकल्प होगा जिससे प्रदूषण भी नहीं चलेगा और लोग आसानी से अपना काम भी चला सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular