HomeMotivationalकोरोना काल में की ऑनलाइन तैयारी,यूपीएससी के लिए छोड़ दी लाखों रुपए...

कोरोना काल में की ऑनलाइन तैयारी,यूपीएससी के लिए छोड़ दी लाखों रुपए की नौकरी,जानिए आगरा की बेटी अंकिता की सक्सेस स्टोरी

यूपीएससी की तैयारी हर साल लाखों छात्र करते हैं लेकिन इसमें कुछ कुछ बच्चों को ही सफलता मिल पाती है . जो भी छात्र यूपीएससी में सफलता हासिल करते हैं वह एक सही रणनीति के साथ पढ़ते हैं. कड़ी मेहनत के साथ-साथ सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है . इस साल आईएएस बनने वाली अंकिता जैन त्यागी की कहानी भी हमें बहुत ज्यादा मोटिवेट करती है.

शुक्रवार को यूपीएससी 2020 का परिणाम घोषित हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के अंकिता जैन त्यागी ने ऑल इंडिया में तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंकिता जनता की मीडिया से बातचीत के दौरान बोली कि इस परीक्षा के लिए सही रणनीति बहुत जरूरी है.

उन्होंने बताया कि मैं हर रोज 6 घंटा पढ़ाई किया करती थी जिसके कारण मैं यहां तक पहुंच पाई हूं. 2019 में अंकिता जैन त्यागी को डिप्टी अकाउंटेंट चुना गया था लेकिन वह अपनी सफलता से खुश नहीं थी उसके बाद उन्होंने नौकरी के साथ ही आईएस की तैयारी शुरू कर दी और आखिरकार शुक्रवार के दिन उनकी मेहनत कामयाब हुई और उन्होंने ऑल इंडिया में तीसरा रैंक हासिल किया.

अंकिता जैन त्यागी के पति आईपीएस अफसर है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने पति को दिया है. अंकिता के रिजल्ट आने के बाद उनके ससुराल से लेकर मायके तक हर जगह जश्न का माहौल है. अंकिता कहती है कि अपने मंजिल से भटकने से अच्छा है कि हम एक जगह फोकस करें और अपने इस सफलता के लिए लगातार प्रयास करते जाएं. हार जीत से घबराने के बजाय हमें कड़ी मेहनत के साथ सफलता के लिए प्रयास करनी चाहिए तभी हम सफल हो सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular