उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं इस साल आयोजित होने में काफी देर हो गई। पहले कोरोनावायरस और उसके बाद चुनाव के कारण इस साल परीक्षाएं देर से आयोजित हुई।
लेकिन परीक्षा आयोजित होने के बाद छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे क्योंकि छात्रों को अब एग्जाम खत्म हुए ज्यादा टाइम हो जाने से रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था।
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत ही शक्ति से कहा था कि समय से रिजल्ट जारी कर दिया जाए ताकि छात्र अपने आगे की पढ़ाई कर सकें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश देने के बाद कल 17 जून को रिजल्ट जारी करने का डेट और टाइम बता दिया गया।
आपको बता दें कि आज 18 जून को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद आज रिजल्ट 4:00 बजे शाम को जारी होगा। आप यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।बता दें, कक्षा 10वीं के परिणाम 2 बजे जबकि कक्षा 12वीं के परिणाम 4 बजे जारी होंगे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 को upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर घोषित किया जाएगा, हालांकि आप डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम देख पाएंगे, जिसे जल्द ही यहां उपलब्घ करा दिया जाएगा।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट-
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, होमपेज पर जाकर UP Board 10th Result 2022 / UP Board 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्द करें। आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर अपना रिजल्ट डेक्सटॉप पर सेव कर सकते हैं।