Homeलखनऊखुशखबरी:इन 16 सरकारी विभाग में होंगी 90 हजार से अधिक पदों पर...

खुशखबरी:इन 16 सरकारी विभाग में होंगी 90 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां,इतना होगा सैलरी

सरकारी नौकरी का तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दे कि अगले 9 महीने में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 16 विभागों में 90000 से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी।

इस परीक्षा में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इनमें राजस्थान में PTI के 5546, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 400, BSF में 110, कृषि विभाग में 189, रेलवे में 9703, शिक्षा विभाग में 460, आंगनबाड़ी में 1033, भारतीय सेना में 174, IBPS में 8106, पुलिस में 186 समेत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 65 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 110 पदों पर भर्तियां निकाली गई है।
ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाली ये भर्तियां BSF के SMT (वर्कशॉप) के लिए की जाएंगी। जिसके लिए 10वीं पास लेकर ग्रैजुएट कैंडीडेट्स उम्‍मीदवार 11 जुलाई तक BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

BSF के रिक्‍यूटमेंट डिपार्टमेंट की और से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप बी के अंतर्गत SI पद पर 22 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

जिनमें सब इंस्‍पेक्‍टर (विहिकल मैकेनिक) के 12, सब इंस्‍पेक्‍टर (ऑटो इलेक्ट्रिशियन) के 4 और सब इंस्‍पेक्‍टर (स्‍टोर कीपर) के 6 पद शामिल हैं। वहीं कॉन्‍स्‍टेबल के 88 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

इसके साथ ही साथ कई अन्य पदों पर भी बहाली निकाली जाएगी जिसमें छात्र नौकरी पा सकते हैं। आपको बता दें कि यहां पर रेलवे बैंकिंग ग्रामीण बैंक बीएसएफ के साथ कई पदों पर बहाली निकाली जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular