उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों को बढ़ावा देने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है और उत्तर प्रदेश में लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अमेठी शहर के लोगों के लिए अब दिल्ली का सफर दूर नहीं होगा क्योंकि अब यहां पर बहुत ही जल्द हवाई सेवा शुरू होने वाली है।
बता दे कि काफी लंबे समय से यहां के लोग मांग कर रहे थे कि यहां से हवाई हवाई यात्रा शुरू किया जाए लेकिन हवाई यात्रा शुरू नहीं किया जा रहा था लेकिन अब बहुत ही जल्द यहां से हवाई यात्रा शुरू होने की उम्मीद है।
फुरसतगंज एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए 1230 लाख (12 करोड़ 30 लाख) रुपए खर्च किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 26 जुलाई 2019 में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मंत्री हरदीप पुरी को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने जिक्र किया था कि फुरसतगंज हवाई अड्डा 91 सीट की क्षमता वाली एटीआर की उड़ान के लिए पूरी तौर पर सक्षम है।
एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा शुरू होने से अमेठी के साथ-साथ आसपास के जिले के लोगों को भी काफी ज्यादा फायदा होगा। केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी साकार करने में इससे लाभ मिलेगा और इससे कई तरह की फायदा होने की भी उम्मीद है।
ये होगा काम
फुरसतगंज एयरपोर्ट के विकास पर 12 करोड़ 30 लाख 73 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे टर्मिनल बिल्डिंग, एयरपोर्ट सिस्टम, यात्रियों के बैठने के लिए हाल, अग्निशमन, कार पार्किंग, हीटिग वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिग सहित अन्य संबंधित विकास कार्य कराए जाएंगे। इसका टेंडर रायबरेली की भार्गव फर्म को मिला है।