भारतीय रेलवे के द्वारा हाई स्पीड ट्रेनों को चलाने की तैयारियां बहुत थी जोरों शोरों से की जा रही है और साथ ही साथ आईसी ट्रेनों को चलाने के लिए रेल मार्गों को भी अब नए सिरे से मरम्मत किया जा रहा है।
उत्तर रेलवे अपने बी रूट सहारनपुर-लखनऊ रेल मार्ग को दुरुस्त करने को तेजी से काम हो रहा है। योजना है कि 522 km लंबे इस रूट पर ट्रेनों की गति 100km/h से बढ़ाकर 110 km/h की जा सके। रेलवे ट्रैक को सुधारकर इस पर चलने वाली ट्रेनों की गति बढ़ाने का प्रस्ताव मार्च, 2023 से पहले रेलवे बोर्ड को भेजा जाए। हालांकि रेलवे का लक्ष्य इस रूट पर 130km/h से ट्रेनें दौड़ाना है, लेकिन इसके लिए अभी कई संसाधन जुटाने होंगे।
सहारनपुर-लखनऊ रेल रूट पर पंजाब और देहरादून से चलने वाली कई ट्रेनें गुजरती है। यह रेलवे का B रूट कहलाता है। इस रूट पर कुछ साल पहले दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है, लेकिन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में रेलवे सुस्त दिखा रहा है। काफी समय से सहारनपुर रूट पर 100km/h की रफ्तार से ही ट्रेनों को चलाया जा रहा है।
ट्रेन संचालन को रफ्तार देने के लिए अब उत्तर रेलवे मुख्यालय की प्राथमिकता में सहारनपुर-लखनऊ रूट शामिल हुआ है। इसके चलते इस रूट पर ट्रैक मेंटीनेंस से लेकर नई रेल पटरी बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। इस कवायद में 52 किलोग्राम वजन की पुरानी रेल पटरियों की जगह 60 किग्रा की रेल पटरी बिछाई जा रही है जर्जर स्लीपर बदले जा रहे हैं। मौजूदा समय में रामपुर से बरेली के बीच ट्रैक सुधार का काम चल रहा है। योजना है कि लखनऊ से सहारनपुर के बीच 522 किमी लंबे रूट को अगले साल मार्च से पहले अपडेट कर लिया जाए