शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों को अब खुशी मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने बुधवार को 4163 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।
आपको बता दें कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 9 जुलाई है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया और साथ ही कई तरह के खाली पदों को भरने का आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द इन पदों को भर दिया जाए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी पीजीटी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
उत्तर प्रदेश अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त 4163 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) की भर्ती होगी।