HomeMotivationalगांव में रहकर किया यूपीएससी की तैयारी,लोग उड़ाते थे मजाक,चौथे प्रयास में...

गांव में रहकर किया यूपीएससी की तैयारी,लोग उड़ाते थे मजाक,चौथे प्रयास में बने अफसर,जानिए अंशुमान की कहानी.

यूपीएससी की परीक्षा देश में सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है. हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी इस परीक्षा को देते हैं लेकिन इसमें सफल वही विद्यार्थी हो पाते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं और एक सही रणनीति अपनाते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए आपके अंदर धैर्य का होना अति आवश्यक है.

कई ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो कोचिंग के माध्यम से इस परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी विद्यार्थी होते हैं जो सेल्फी स्टडी करके इस कठिन परीक्षा को पास कर दिखाते हैं और लोगों के लिए एक मिसाल बन जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही विद्यार्थी के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम अंशुमान राज है.

अंशुमान राज ने घर बैठ के इंटरनेट के माध्यम से ही अपने परीक्षा की तैयारी की और उन्होंने चौथे प्रयास में इसमें सफलता भी हासिल की. अंशुमान राज ज्यादातर समय अपने गांव में ही रहे और अपने गांव में रहते हो इंटरनेट के माध्यम से यूपीएससी की तैयारी करते थे. अंशुमान बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं.

उन्होंने 12वीं पास करने के बाद कोलकाता से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन करने के बाद उनके साथ कुछ ऐसी घटना घटी जिसके बाद वह अपने गांव लौट आए. घर आने के बाद उन्होंने एक कमरा है स्टडी रूम बनाया और खुद से ही तैयारी शुरू कर दी. अंशुमान का जज्बा देखकर लोग हैरानी में पड़ गए थे. गांव के लोगों को लगता था कि उनका चयन नहीं हो पाएगा लेकिन उनको खुद पर भरोसा था कि उनका चयन जरूर होगा.

उन्हें यूपीएससी की परीक्षा चौथे प्रयास में पास की.तीन बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. लगातार मिलने वाली असफलताओं से वह निराश नहीं हुए बल्कि उन्होंने ठान लिया कि मैं एक न एक दिन से सफल होगा और वह मेहनत करते गए. 2019 में उन्हें 107 वी रैंक मिली और वह IAS अफसर बन गए.

अंशुमान की कहानी हमें यह बताती है कि अगर हम दिल से कोशिश करें तो हमारे लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है. मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है और सकारात्मक रहने की आवश्यकता होती है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular