Homeलखनऊगाजियाबाद से अयोध्या समेत इन शहरों का सफर होगा आसान,शुरू होगी सीधी...

गाजियाबाद से अयोध्या समेत इन शहरों का सफर होगा आसान,शुरू होगी सीधी फ्लाइट,यहां देखें डीटेल्स

उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य तेजी से किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट से भी फ्लाइट की संख्याओं में बढ़ोतरी की जा रही है। गाजियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है क्योंकि गाजियाबाद से अयोध्या समेत देश के कई राज्यों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है।

आपको बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या समेत देश के अन्य राज्यों के लिए सीधी फ्लाइट जल्द शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

हिंडन एयरपोर्ट के नए डायरेक्टर मोहित कांत शर्मा ने हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है. इसके बाद उन्होंने उड़ान सेवा में विस्तार करने का प्लान बनाया है. जिससे एनसीआर में रह रहे लोगों को ट्रेवलिंग में आसानी होगी।

अयोध्या के लिए सीधा होगा विमान
उन्होंने बताया कि जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए भी दोबारा उड़ाने शुरू की जाएंगी। यह काम अगले 3 महीने में होने की उम्मीद है. इसके अलावा अयोध्या के लिए उड़ाने शुरू कि जाएंगी. इसके अलावा पिथौरागढ़, हिमाचल प्रदेश के शहर और बाकी देशभर के अलग-अलग शहरों में उड़ान सेवा शुरू होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular